इन दिनों इंटरनेट की पब्लिक दबाकर Pawri कर रही है। जी हां, जब से पाकिस्तान की 19 वर्षीय दनानीर मुबीन का Pawri Ho Rahi Hai वीडियो वायरल हुआ है। तब से इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक से लेकर यूट्यूब तक पर Pawri ही चल रही है। चाहे बच्चे हों या फिर बूढ़े, सब – ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी (पार्टी) हो रही है- इस डायलॉग के साथ अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं। अब इंडियन आर्मी के दो जवानों ने भी ‘पावरी’ का अपना वाला वर्जन पेश किया है, जो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। आपने देखा कि नहीं?
जवानों ने रिक्रिएट किया ‘पावरी’ सीन
इस वीडियो को फेसबुक ‘ट्रोल इंडियन पॉलिटिक्स’ नाम के पेज ने शेयर किया। इसमें आप भारतीय सेना के दो जवानों को वायरल ‘पावरी’ सीन रिक्रिएट करते देख सकते हैं। बता दें, खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 600 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
ये हम हैं, ये हमारी गन है और…
इस 6 सेकंड के वीडियो में भारतीय सेना के दो जवान कह रहे हैं- ये हम हैं, ये हमारी गन है, और हम यहां पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
दनानीर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं
View this post on Instagram
इस वायरल वीडियो में वह अपने हाथ में कैमरा पकड़े हैं, जिससे पहले वो अपने पीछे खड़ी गाड़ी को दिखाती हैं, फिर अपने कुछ दोस्तों को दिखाती हैं और ऐसा करते हुए बोलती हैं- ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी (पार्टी) हो रही है।
‘तेरा मेरा रिश्ता पुराना’
View this post on Instagram
यह वीडियो दनानीर ने 16 फरवरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें वह ‘तेरा मेरा रिश्ता पुराना…’ गाने को बड़ी खूबसूरती से गाते नजर आ रही हैं। यही वजह है कि हजारों लोग लोग उनकी मखमली आवाज की भी फैन हो गए।