भारती सिंह शो में हों या बाहर, हमेशा मस्ती के मूड में रहती हैं। रीसेंटली राह चलते उनकी फटॉग्रफर्स से मुलाकात हुई तो वह कॉमिडी के मूड में आ गईं। उन्होंने कैमरामेन को और आसपास के लोगों को खूब हंसाया। उनका ये वीडियो खूब वायरल है। हालांकि कुछ लोगों ने उनकी हरकतें देखकर ट्रोल भी किया है।
View this post on Instagram
कैमरे का सामने फुल-ऑन मस्ती
भारती सिंह का सामना जब पपराजी से हुआ तो वह फुल मस्ती के मूड में आ गईं। वह जोर से हंसकर कैमरा की ओर बढ़ीं। इसके उन्होंने हंसी-मजाक भी किया। उनके इस वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, इसने फिर गांजा फूंका है। वहीं एक और ने लिखा है, आज भी नशा किया है क्या, साथ में लिखा है कि यह तो मजाक है लेकिन वह बहुत एंटरटेनिंग हैं।
भारती ने कुबूल की थी गांजा लेने की बात
भारती सिंह और उनकी पति हर्ष लिबांचिया बीते दिनों एनसीबी जांच के घेरे में आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास से गांजा बरामद हुआ था और उन्होंने गांजा लेने की बात भी कुबूल की थी। एनसीबी ने भारती के घर और प्रॉडक्शन हाउस पर छापा मारा था। दोनों जगह से 86.5 ग्राम गांजा बरामद होने की बात सामने आई थी। उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी।