भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया जो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के 12 साल होने पर जडेजा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर भावुक पोस्ट लिखा, जिसके बाद फैन्स कयास लगाने लगे कि कहीं जडेजा ने संन्यास का मन तो नहीं बना लिया है. सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार उनके वीडियो पर कमेंट करते दिखे. यूजर ने जडेजा के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, कैप्शन पढ़ते वक्त तनिक देर के लिए ऐसा लगा कि आप रिटायरमेंट ले रहे हो. इसके अलावा दूसरे यूजर ने भी लिखा, थोड़े देर के लिए आपने हमें हार्ट अटैक दे दिया था.
As a kid it was my dream to play for our amazing country and 12 years later since my International debut, it still feels like it was just yesterday.
Playing for India is a feeling that cannot be described in words and there is no bigger honour.
Thank you for all the love ❤️ pic.twitter.com/YQd1RrpnVN— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) February 8, 2021
बता दें कि जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू के 12 साल होने पर वीडियो शेयर किया जिसमें उनके शुरूआती समय से लेकर अबतक की जर्नी को दिखाया गया. वीडियो शेयर कर जडेजा ने कैप्शन में लिखा, ‘एक बच्चे के रूप में यह मेरा सपना था कि मैं अपने देश के लिए खेलूं और 12 साल बाद मेरे अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से, यह अभी भी ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात है. भारत के लिए खेलना एक भावना है जिसे शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता है. इससे बड़ा सम्मान नहीं हो सकता है. आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद.’
Posted very close to 19:29 also
— absy (@absycric) February 8, 2021
सोशल मीडिया पर जडेजा के द्वारा शेयर की गई वीडियो को देखकर फैन्स ने धोनी के रिटायरमेंट को जोड़कर देखने लगे. दरअसल जिस तरह से जडेजा ने यह वीडियो शेयर किया है उसी तरह का वीडियो धोनी ने अपने रिटायरमेंट के वक्त सोशल मीडिया पर शेयर किया था. ऐसे में फैन्स कयास लगाने लगे कि क्या जडेजा ने भी धोनी के स्टाइल में रिटायरमेंट का फैसला किया है.
Laga retirement le liya😂
— Ram (@Flick_of_wrists) February 8, 2021
— Sharukh MSD™ (@StanMSD) February 8, 2021
Am I the only one who's getting scared after reading first four lines?
Lag rha tha retire post hai!😅
Sir ji aap ke hat mein world cup dekh na hai 2023 mein!❤️❤️❤️— Indraditya Sen (@IndradityaS) February 8, 2021