पूरे देश में कोरोना के मामले में काफी ज्यादा बढ़त देखी जा रही हैं. यहां तक कि अब तो कोरोना की चपेट में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी आ गए हैं. महाराष्ट्र में सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लागू कर दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे लोगों की लापरवाही मुख्य वजह है. एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
नेहा ने रविवार सुबह कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं जो आपको परेशान भी कर सकती हैं. ये तस्वीरें दिल्ली एयरपोर्ट की है जहां साफ देखा जा सकता है कि कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा है.
morning at airport..people jumping queues ,explanation 👉(hum late ho rahe hai) n v woke up early to stand in line😆,masks half worn
(on chin) explanation 👉comfortable nahi hai ,v wear our 😷 with utmost caution.Buck up people let’s be better for ourselves n everyone around us.— Neha Dhupia (@NehaDhupia) April 4, 2021
नेहा दिल्ली से मुंबई जा रही थी. इस बीच उन्होंने ट्वीट किया, ‘एयरपोर्ट पर सुबह..लोग लाइन के बीच में घुस रहे हैं..उनका कहना है कि हम लेट हो रहे हैं, मास्क आधा पहना हुआ है..सफाई दे रहे हैं कि ये कंफर्टेबल नहीं है. हम अपना मास्क ज्यादा सावधानी से पहनते हैं. अपने लिए और अपने आसपास लोगों के लिए ऐसा न करें.’’
Also no concept of #SocialDistancing !!!!!! Plssssss mask 😷 up … sanitise and maintain #SocialDistancing …. how many more times do we have to repeat this!!!!!! For your sake , for “our” sake 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/kmGXuq8nUF
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) April 4, 2021
एक और ट्वीट में नेहा धूपिया ने लिखा, ‘यहां सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हो रहा. मास्क पहनिए..सैनिटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करिए. और कितनी बार ये कहना पड़ेगा. अपने लिए और हमारे लिए कृप्या.’ आपको बता दें कि भारत के लोगों को कोरोना की दूसरी लहर का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 93,249 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है.