
उन्नाव । योगी सरकार भले ही राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की बात कर रही हो लेकिन हकीकत में हाल कुछ दूसरा ही है। अभी जिले में एक पत्रकार की मौत की गुलथी सुलझी नही थी कि एक पत्रकार पर फिर से हमला हो गया। अपराधियो के हौसले इतने बुलंद थे कि घर मे घुस कर पत्रकार व उसके घर वालो से मारपीट की।

मामला मौरावां थानाक्षेत्र का है जहां दिनदहाड़े पत्रकार देश दीपक के घर मे कुछ अज्ञात लोगों ने घुस कर मारपीट करी। पत्रकार को बचाने आये घर वालो को भी हमलावरों ने मारा पीटा। मामला यही शांत नही हुआ हमलावरों के हौसले इतने बुलंद थे कि मारपीट के बाद जब मोहल्ले वालों की भीड़ बढ़ी तो उसे देख अपराधी हवा में कई राउंड फायरिंग करते हुए भाग निकले। मारपीट में देश दीपक व उनके पिता को गंभीर चोटें आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ ही पत्रकार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
loading...
loading...