ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा से सबसे कठिन विरोधी टीम रही हैं. इस टीम के विरुद्ध अच्छा प्रदर्शन करना हमेशा काफी मुश्किल रहा हैं. लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी देखने को मिले हैं, जो इस टीम के विरुद्ध खेलना पसंद करते हैं और बड़ी-बड़ी पारियां खेलते हैं.
आज इस लेख में हम 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाये हैं.
सचिन तेंदुलकर- 60 छक्के (भारत)
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सबसे अधिक रन बनाने के मामलें में टॉप पर हैं. पूर्व दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले 110 मैचों की 144 पारियों में 49.68 की औसत और 20 शतकों की मदद से 6707 रन बनाये हैं, जिस दौरान उन्होंने 60 छक्के भी लगाये हैं.
एमएस धोनी- 60 छक्के (भारत)
भारत के महानतम विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मिला-जुला प्रदर्शन रहा है. धोनी ने कंगारू टीम के विरुद्ध तीनों फॉर्मेट के कुल 91 मैचों की 97 पारियों में 40.58 की औसत और 224 के सर्वोच्च स्कोर सहित 2963 रन बनाये हैं, इस दौरान धोनी ने 60 गगनचुंबी छक्के भी जड़े हैं.
ब्रेंडन मैकुलम- 61 छक्के
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूर्व कीवी दिग्गज ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा हैं, इसके बावजूद वह इस सूची में शामिल हैं. मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 68 मैचों की 80 पारियों में 30.33 की साधारण औसत से 2184 रन बनाये हैं, जिसमे 61 छक्के शामिल हैं.
इयोन मॉर्गन- 63 छक्के (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के सिमित ओवर कप्तान इयोन मॉर्गन इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. मॉर्गन ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले 70 मैचों की 69 पारियों में 36.24 की औसत और 3 शतकों की मदद से 2211 रन बनाये हैं, जिसमे 63 छक्के लगाये हैं.
रोहित शर्मा- 100 छक्के (भारत)
भारत के हिटमैन रोहित शर्मा इस सूची में बड़े अंतराल के साथ टॉप पर हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले 65 मैचों की 67 पारियों में 47.18 की शानदार औसत और 8 शतकों की मदद से 2831 रन बनाये हैं, जिसमे 100 गगनचुंबी छक्के शामिल हैं.