नई दिल्ली:
गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की आज ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) हो रही है. दिए गए समय से पहले ही किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ दिए, जिसके कारण हंगामा मचा हुआ है. किसानों की इस रैली (Tractor March) पर पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागने और ताबड़तोड़ लाठियां बरसाने का भी मामला सामने आया है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को साझा करते हुए ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने प्रशासन पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “क्यों…” ऋचा चड्ढा का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, साथ ही सोशल मीडिया यूजर इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं
— TheRichaChadha (@RichaChadha) January 26, 2021
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने किसानों की ट्रैक्टर रैली पर पुलिस के लिए गए एक्शन को लेकर एक नहीं बल्कि दो ट्वीट किया है और दोनों में ही उन्होंने पुलिस के कदम पर सवाल खड़ा किया है. एक्ट्रेस द्वारा साझा किया गया एक वीडियो गाजीपुर बॉर्डर का है, जहां किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं तो वहीं एक वीडियो में उनपर लाठी चार्ज भी की जा रही है.
ग़ाज़ीपुर बॉर्डर के पास आंसू गैस के गोले… pic.twitter.com/M0jsRanFgn
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) January 26, 2021