देश में पहले से ही बेरोजगारों की कमी नहीं है। ऊपर से कोरोना की महामारी ने इसमें और इजाफा कर दिया है। अफसोस की बात तब हो जाती है, जब सरकार नौकरियां निकालती है और इन बेरोजगारों को वक्त पर उनकी जानकारी तक नहीं मिलती है। इसीलिए हम पूरी कोशिश करते हैं कि नई सरकारी भर्तियों से जुड़ी हर जरूरी जानकारी उन लोगों तक पहुंचाते रहें जिनके लिए ये सबसे जरूरी है।
अब इसी कड़ी में केंद्र सरकार की नौकरी करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय में कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिस जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार फटाफट आवेदन करें।
पदों का विवरण : जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने असिस्टेंट कमिश्नर, ऑफिस सुप्रिनटेन्डेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड I / II, ऑफिस असिस्टेंट और एमटीएस के पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 10वीं-12वीं और स्नातक निर्धारित की गई हैं।
आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।
आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा पदों के अनुसार 30, 40 और 45 वर्ष निर्धारित की गई हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : https://tribal.nic.in/
चयन प्रक्रिया : जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के द्वारा किया जायेगा।