इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. जी हां हाथों में मेंहदी, माथे पर टीका और दुल्हन का जोड़ा, एक्ट्रेस आलिया भट्ट की ये तस्वीर जो हाल ही में जमकर वायरल हो रही है, इस फोटो में आलिया ब्राइडल लुक में नजर आ रहीं है, चेहरे पर प्यारी सी हंसी के साथ अपने हाथों की मेंहदी दिखा रहीं है. पीच कलर के लहंगे में आलिया बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं.
आलिया की इस तस्वीर को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने अपने लवर ब्वॉय रणबीर कपूर से शादी कर ली है, तो हम आपको बता दें ऐसा कुछ भी नहीं हैं. दरअसल, आलिया की ये तस्वीर एक एड शूट के सेट की है. मशहूर मेंहदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा ने आलिया के साथ ये तस्वीर शेयर की है.
फैंस चाहते हैं जल्द दुल्हन बनें आलिया भट्ट
आलिया की इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं. फैंस आलिया को रीयल लाइफ में दुल्हन बने देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इस तस्वीर पर फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफें कर रहे हैं और साथ ही उनसे रणबीर कपूर से शादी करने के बारे में पूछ रहे हैं.
रणवीर-आलिया की शादी की कई सालों से है चर्चा
आपको बता दें कि रणबीर और आलिया की शादी की खबरें काफी टाइम से आ रहीं है. कहा जा रहा था कि ये कपल बीते साल 2020 में ही शादी के बंधन में बंध जाएगा, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते ऐसा नहीं हो पाया. वहीं जब न्यू ईयर पर रणबीर और आलिया फैमिली के साथ राजस्थान पहुंचे थे उस टाइम भी कयास लगाए जा रहे थे कि कपल राजस्थान में ही सीक्रेट वेडिंग प्लान कर रहा है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.