Aus Vs Ind: शेन वॉर्न (Shane Warne) और एंड्र्यू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया जिसके बाद अब प्रसारणकर्ता ने माफी मांगी है. दरअसल यह मामला बिग बैश लीग (BBL) के दौरान का है जब कमेंट्री के दौरान वॉर्न और साइमंड्स ने लाबुशाने के लिए कुछ गैर शब्द कहे. एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मैच की शुरूआत में वॉर्न और साइमंड्स कमेंट्री बॉक्स में बैठे हुए थे. उसी दौरान दोनों ने आपत्तिनजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लाबुशेन को अच्छी तरह से बल्लेबाजी करने की सलाह देते नजर आए. दरअसल दोनों एक दूसरे के साथ लाबुशाने की बल्लेबाजी को लेकर निजी तरह से बातचीत कर रहे थे. लेकिन दोनों माइक्रोफोन हटाना भूल गए जिसके कारण उनके द्वारा कहे शब्द प्रसारणकर्ता कायो स्पोर्ट्स के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर चले गए. दोनों के बीच बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
Oops! Shane Warne and Andrew Symonds forgot the microphones were on when they decided to rip into Marnus Labuschagne 😳 #AUSvsIND pic.twitter.com/Kpqfh20oil
— Steven Barrett (@stevebarrett88) January 8, 2021
जब वॉर्न और साइमंड्स के बीच अभद्र भाषा वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कायो स्पोर्ट्स को माफी मांगनी पड़ी है. कायो स्पोर्ट्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “हमारी लाइव स्ट्रीम पहले शुरू हो गई थी और हमने कुछ अभद्र भाषा सुनें. कायो स्पोर्ट्स और उनकी कमेंट्री टीम की तरफ से बिना सफाई के हम माफी मांगते हैं.”
भले ही वॉर्न और साइमंड्स ने लाबुशाने पर अभद्र भाषा से प्रहार किया लेकिन सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने शानदार 91 रन की पारी खेली जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ पहली पारी में 338 रन बने. यही नहीं दूसरी पारी में भी लाबुशाने जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. बता दें कि सिडनी टेस्ट में भारत की पहली पारी 244 रन पर आउट हो गई है. जिसके जवाब में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 103 रन बनाए हैं. भारत पर पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन की बढ़त बनाने में सफल हो गई है.
इस समय स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत की टीम को टेस्ट मैच में बने रहना है तो कंगारू बल्लेबाजों को चौथे दिन जल्द से जल्द आउट करना होगा. वैसे, सिडनी में भारत की टीम को अबतक केवल 1 टेस्ट मैच में ही जीत मिली है. साल 1978 में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट जीतने में सफल रही थी.