अहमदाबाद
गुजरात के 6 जिलों के लोकल बॉडी इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रचंड जीत के बाद अब लोगों की नजर नगर निकायों में हुए चुनावों के नतीजों पर है। बीते रविवार को प्रदेश के 81 नगर निकाय, 31 जिला पंचायत और 231 तालुक पंचायत के लिए चुनाव कराए गए थे। मंगलवार को इन चुनावों की मतगणना की जा रही है। बीजेपी ने 31 में से 18 जिला पंचायत सीटों पर कब्जा जमा लिया है। विभिन्न नगर पालिकाओं, जिला और बतालुका पंचायतों में हुए चुनाव में 2,085 सीटें जीतकर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस ने अब तक 602 सीटें जीती हैं। मंगलवार दोपहर दो बजे तक कुल 8,474 सीटों में से 2,771 सीटों के नतीजे घोषित हुए हैं। राज्य में 81 नगर पालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए रविवार को हुए चुनाव को लेकर मतगणना सुबह नौ बजे से जारी है।
राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने बताया कि तीनों स्थानीय निकायों में कुल 8,474 सीटें हैं। 237 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। तालुका पंचायतों की दो सीटों और नगर पालिकाओं की 24 सीटों के लिए उपचुनाव भी हुए। एसईसी ने बताया कि मंगलवार दोपहर दो बजे तक उपलब्ध नतीजों के अनुसार भाजपा ने सभी स्थानीय निकाय संस्थाओं में अब तक 2,085 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस ने 602 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके अनुसार आम आदमी पार्टी ने 15 सीटें, बहुजन समाज पार्टी ने पांच सीटें जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने 42 सीटों पर जीत दर्ज की है।
नगर पालिकाओं में बीजेपी ने अब तक 803 सीटें और कांग्रेस ने 159 सीटें जीती हैं। जिला पंचायतों में बीजेपी ने अब तक 803 सीटें और कांग्रेस ने 55 सीटें जीती हैं। तालुका पंचायतों में बीजेपी ने अब तक 1,036 सीटें और कांग्रेस ने 388 सीटें जीती हैं। एसईसी ने बताया कि गुजरात में 542 मतगणना केंद्रों पर हो रही मतगणना के लिए 58,000 से अधिक चुनावकर्मी और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा
गुजरात में चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता परेश धनानी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
बीजेपी के विकास के एजेंडे के साथ गुजरात: पीएम मोदी
Results of the Nagar Palika, Taluka Panchayat and District Panchayat polls across Gujarat give a crystal clear message- Gujarat is firmly with the BJP’s agenda of development and good governance. I bow to the people of Gujarat for the unwavering faith and affection towards BJP.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2021
गुजरात के स्थानीय चुनाव के नतीजों के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात बीजेपी के विकास के एजेंडे के साथ है। उन्होंने ट्वीट किया, ”गुजरात के नगर पालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत के नतीजों ने साफ संदेश दिया है कि गुजरात बीजेपी के विकास और गुड गवर्नेंस के साथ है
जिला पंचायत
बीजेपीः 803
कांग्रेसः 55
तहसील पंचायत
बीजेपीः 1,036
कांग्रेसः 388
नगर निकाय
बीजेपीः 2,085
कांग्रेसः 602
आम आदमी पार्टी: 15
-उमरगाम में भी बीजेपी आगे है। यहां 21 सीटें पार्टी के खाते में गई हैं।
-वलसाड जिला पंचायत के नतीजों में बीजेपी आगे चल रही है। यहां की 38 सीटों में से 18 पर भगवा पार्टी ने अपना परचम लहरा दिया है।
-राजकोट में बीजेपी की जीत के बाद बरसे नोट, देखेंः
It was raining currency notes after BJP's win in the local body polls at Bedi village in #Rajkot pic.twitter.com/WNYpJjPGLE
— Ahmedabad Mirror (@ahmedabadmirror) March 2, 2021
-दोपहर 12 बजे तक के नतीजों में बीजेपी ने शानदार बढ़त बना ली है। नगर पालिका, जिला परिषद और तालुका पंचायत, तीनों के चुनाव में भगवा पार्टी बढ़त में है। कांग्रेस दूसरे नंबर पर है।
नगर पालिका (2720/904)
बीजेपीः 672
कांग्रेसः 203
आपः 22
अन्यः 7
जिला परिषद (980/265)
बीजेपीः 187
कांग्रेसः 65
आपः2
स्वतंत्रः 11
तहसील पंचायत (4774/919)
बीजेपीः 718
कांग्रेसः 177
आपः 18
-मोदासा नगर पालिका में बीजेपी आगे चल रही है। यहां 36 सीटों में से बीजेपी को 19 सीटों पर बढ़त मिल रही है। कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है।
-राजकोट की 36 सीटों में से बीजेपी को 25 सीटों पर पढ़त मिल रही है। कांग्रेस 11 सीटों पर जीत दर्ज करती दिखाई दे रही है।
-जूनागढ़ में कांग्रेस आगे है। उसे पांच सीटों पर जीत मिली है। वहीं बीजेपी और आम आदमी पार्टी को यहां दो-दो सीटें मिल रही हैं।
–भरूच म्यूनिसिपैलिटी में बीजेपी ने 12 सीटें जीती हैं। कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली है। यहां कुल 44 सीटें हैं। 24 सीटों के नतीजे आने बाकी हैं।
12.30 PM: भरूच जिले के अंकलेश्वर नगर पालिका में बीजेपी ने 19 सीटें जीत ली हैं। यहां कुल 36 सीटें हैं। बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से यहां जीत दर्ज की है।
11.50 AM: तालुका पंचायत चुनाव में बीजेपी ने 358 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। कांग्रेस को 94 सीटें मिली हैं। वहीं आम आदमी पार्टी को 4 सीटों पर जीत मिली है।
11.30 AM:तालुका पंचायत गांधीनगर के ताजा नतीजे
जिला पंचायत की 980 सीटों में से 48 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। कांग्रेस सिर्फ 4 सीटों पर आगे चल रही है। तहसील पंचायत की 4774 सीटों में से 338 पर बीजेपी, 85 पर कांग्रेस और 17 पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। नगर पालिका की 2720 सीटों में से 310 पर बीजेपी, 41 पर कांग्रेस और 20 पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमरेली और आणंद में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर निकाय चुनावों में पार्टी का खाता खोल दिया है। आम आदमी पार्टी ने सूरत नगर निगम के चुनाव में भी 27 सीटें जीतकर सभी को चौंका दिया था। यहां बीजेपी की जीत हुई थी लेकिन आप मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में काबिज हो गई है।
निकाय चुनावों के नतीजों पर नजर
गौरतलब है कि बीते रविवार को नगर निकाय के चुनाव में 58 फीसदी वोटिंग की गई थी। इसके अलावा जिला पंचायत में 65 फीसदी और तालुका पंचायत में 66 फीसदी मतदान हुआ था। हाल ही में प्रदेश के 6 जिलों में भी नगर निगम के चुनाव कराए गए थे, जिसमें बीजेपी को प्रचंड जीत हासिल हुई थी। ऐसे में इन नगर निकाय और पंचायत चुनावों पर भी लोगों की नजर है। ये चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि अगले साल ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इमसे जनता के मूड को समझने में मदद मिल सकती है।