नई दिल्ली: सारा खान (Sara Khan) इन दिनों एण्ड टीवी के शो ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में देवी पॉलोमी का किरदार निभा रही हैं. साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में सारा खान (Sara Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वैसे तो यह शो उनके शो संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं का है जिसमें वह Twist Kamariya गाने पर जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सारा का लुक देखने लायक है उन्होंने गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
View this post on Instagram
सारा खान (Sara Khan) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ट्विस्ट कमरिया. आपको बता दें कि सारा बिग बॉस 4 में बतौर कंटेस्टें भी भाग ले चुकी हैं. सिर्फ इतना ही नहीं सारा खान (Sara Khan) ने हाल ही में अपना म्यूजिक वीडियो ‘हनी बनी’ लॉन्च किया था. साथ ही उन्होंने अपना नया एप लॉन्च किया है, जिसके जरिए वह लघु फिल्में, गाने, वेब सीरीज और रियलिटी शो प्रोड्यूस करने वाली हैं.
बता दें कि सारा खान (Sara Khan) ‘सपना बाबुल का..बिदाई’, ‘प्रीत से बंधी ये डोरी’, ‘राम मिलाई जोड़ी’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं. वह रिएलिटी शो बिग बॉस के चौथे सीजन में 2010 में भी हिस्सा ले चुकी हैं.