सिडनी
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स और फैंस की बदमिजाजी पर क्रिकेट इतिहासकार आसानी से एक किताब लिख सकते हैं। सिडनी टेस्ट में भारतीय पेसर्स मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पहले दिन से ही कुछ दर्शकों के निशाने पर रहे। दोनों को ‘ब्राउन डॉग’, ‘मंकी’, जैसी नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। क्रिकेटर्स पर गालियों की बौछार हुई। इन सबके बाद भी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों और क्रिकेटर्स में यह कहने की हिम्मत न जाने कहां से आ गई कि छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं। महानतम तेज गेंदबाजों में शुमार ग्लेन मैक्ग्रा कॉमेंट्री के दौरान कह रहे थे कि ‘इन चीजों को उतना तूल नहीं देना चाहिए।’ बुमराह या सिराज की जगह मैक्ग्रा होते और उन्हें किसी एशियाई देश में ऐसे ही गालियां दी जातीं, तब शायद उन्हें समझ आता कि ऐसी टिप्पणियों का किसी की मानसिक स्थिति पर क्या असर पड़ता है। फैंस की बदसलूकी के कई वीडियोज भी सामने आए हैं, जो प्लेयर्स के आरोपों की तस्दीक करते हैं।
Well this is some proof……
🙄🙄🙄🙄#INDvsAUS #racism #AUSvINDtest pic.twitter.com/NL47ztRfOZ— Rithvik Shetty (@Shetty10Rithvik) January 10, 2021
टीम ने की शिकायत, अब जांच करेगा ऑस्ट्रेलिया
सिराज ने पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे, फिर ऑन-फील्ड अंपायर्स से फैंस के व्यवहार की शिकायत की। तीसरे दिन तो 10 मिनट तक खेल रोकना पड़ी। सिक्योरिटी बुलाकर छह लोगों को बाहर किया गया। शनिवार की घटना के बाद भारतीय टीम ने आईसीसी से शिकायत की है। नस्लवादी फैंस ने बुमराह और सिराज से कहा, “तुम काले कुत्ते, घर चले जाओ। हम तुमको पसंद नहीं करते।” दोनों क्रिकेटर्स को ‘मंकी, वैंकर और मदर***’ तक कहा गया। घटना से जुड़े कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं जिनमें ऑस्ट्रेलियाई फैंस की बदसलूकी सुनी जा सकती है।
ऐसी भीड़ को सिडनी के स्टेडियम में आकर बदतमीजी की आजादी मिली हुई है। इस मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों को हर तरह के अपशब्दों का सामना करना पड़ा है। खिलाड़ी यहां नर्क से गुजर रहे हैं।
View this post on Instagram
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मांगी माफी, कोहली आगबबूला
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम से माफी मांगते हुए मामेल की समानांतर जांच की बात कही है। CA के सिक्योरिटी और इंटेग्रिटी हेड सीन कैरल ने कहा, “सीरीज के मेजबान के रूप में… हम उन्हें (भारतीय खिलाड़ियों) विश्वास दिलाते हैं कि हम पूरी तरह से मामले की जांच करेंगे।”
We have launched an investigation in parallel with NSW Police following a crowd incident at the SCG today. Full statement 👇 pic.twitter.com/D7Qu3SenHo
— Cricket Australia (@CricketAus) January 10, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने इन घटनाओं पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी। वे पहले ऑस्ट्रेलिया में बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए नस्लीय टिप्पणियों के शिकार हो चुके हैं। कोहली ने लिखा, “नस्लभेदी अपशब्द किसी रूप में स्वीकार्य नहीं हैं। बाउंड्री लाइन्स पर बेहद घटिया बातें कही जा चुकी हैं, पहले ऐसी कई घटनाओं से मैं दो-चार हुआ हूं, यह बेहद बुरा बर्ताव है। मैदान पर ऐसा होते हुए देखना बेहद दुखद है।”
The incident needs to be looked at with absolute urgency and seriousness and strict action against the offenders should set things straight for once.
— Virat Kohli (@imVkohli) January 10, 2021
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने नस्लीय टिप्पणी को ‘बेहद शर्मनाक’ करार दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि आस्ट्रेलिया में ऐसा होते हुए देखना बहुत दुखद है। लैंगर ने चौथे दिन खेल खत्म होने के बाद कहा, “चायकाल के समय हमने उनसे बातचीत की। मेजबान होने के नाते हम अपने मेहमान के साथ बुरा व्यव्हार होते नहीं देखना चाहते। इसके विभिन्न स्तर है। जब हम पिछले साल इंग्लैंड गए थे, तो हमारे कुछ खिलाड़ियों को नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा था। अब भी कुछ नहीं बदला है।”