ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के पांचवें दिन भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही। लेकिन ऋषभ पंत के 97 रन पर आउट होने के बाद भारत के हनुमा विहारी ने मोर्चा संभाला और मैच को ड्रॉ की ओर मोड़ दिया। मैच बचाने के लिए उनके इस प्रदर्शन की तारीफ हो रही है। वहीं बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो इससे खुश नहीं हैं। सुप्रियो ने हनुमा विहारी के ज्यादा गेंद खेलने पर उनकी कड़ी आलोचना की है।
बीजेपी नेता ने मैच के दौरान इसको लेकर ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 7 रन बनाने के लिए हनुमा विहारी ने 109 गेंदें खेली हैं। हनुमा विहारी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए ना केवल भारत के लिए किसी भी संभावना को मार दिया है, बल्कि क्रिकेट की भी हत्या कर दी है। बीजेपी नेता ने आगे लिखा कि मुझे पता है कि मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ‘यदि हनुमा खराब गेंदों को भी सीमा पार का रास्ता दिखाए होते तो भारत को यह ऐतिहासिक जीत मिल सकती थी। पंत ने कोई उम्मीद नहीं की थी और, मैं दोहरा रहा हूं कि हनुमा सेट बेस्टमैन थे उन्हें केवल खराब गेंदों को हिट करने की जरूरत थी।
If Hanuma showed this little initiative of just standing& hitting the BAD BALLS for boundaries, India may hv got this historic win GIVEN that Pant did what no one expected•And, I am reiterating that it's ONLY the bad balls that cud hv been hit given Hanuma was set batman by then https://t.co/C8Z5YKOHCk
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) January 11, 2021
हनुमा विहारी के खिलाफ बाबुल सुप्रियो की ट्वीट पर खिलाड़ी के फैंस उनसे नाराज आए। एक यूजर ने लिखा कि ‘अज्ञानी होने में कुछ भी गलत नहीं है लेकिन दुनिया के सामने इसकी घोषणा करना अपमानजनक है।’
Nothing wrong in being ignorant but announcing it to the world so blatantly is outrageous.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) January 11, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘वास्तव में आप क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। लेकिन क्या आप भी सहानुभूति के बारे में कुछ नहीं जानते हैं? विहारी और अश्विन मैच बचाकर राष्ट्रीय कर्तव्य निभा रहे हैं। कम से कम अपने खिलाड़ियों के साथ अधिक सहानुभूति और गर्व करें।’
Indeed you know nothing about cricket Mr. Minister. But don’t you even know anything about empathy? Vihari and Ashwin are doing national duty by saving the match for 🇮🇳. Be more empathetic and proud of your players, the least.
— Sayal Gupta (@sayal_gupta) January 11, 2021
बता दें कि एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। वहीं, सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट को भारत ने ड्रॉ करा लिया है। हनुमा विहारी अंत तक आउट नहीं हुए। उन्होंने जीवट भरी पारी खेलते हुए चोट के बावजूद 161 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए। पुजारा, पंत और हनुमा की कोशिशों की बदौलत भारत ने टेस्ट बचा लिया।
हनुमा विहारी ने जैसी जीवटता सिडनी के मैदान पर दिखाई, वैसी विरले ही दिखा पाते हैं। दर्द की वजह से वह दौड़ नहीं सकते थे और शॉट खेलकर विकेट नहीं गंवाना चाहते थे। विहारी ने इस पारी में टेस्ट क्रिकेट के भीतर 100 से ज्यादा गेंदें खेलकर दूसरा सबसे धीमा स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।