चेन्नै
भारतीय धुरंधर ऑलराउंडर आर. अश्विन के प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का नाम भी शामिल है। उन्होंने अश्विन की तारीफ अलग अंदाज में की है। उन्होंने भारतीय क्रिकेटर को बेरहम तक बता डाला। चेन्नै की टर्निंग चेपक पिच की आलोचना करने वाले वॉन ने ट्विटर पर लिखा- अश्विन का निर्दयी प्रदर्शन। ऐसे कंडिशन में धांसू प्रदर्शन करने के लिए भारत के पास कई कुशल खिलाड़ी हैं। हाई क्लास।
यह तीसरा मौका है जब अश्विन ने एक ही टेस्ट में शतक लगाने और पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। अपने करियर में तीसरी बार ऐसा करने वाले वह भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन ने पहली पारी में 43 रन देकर पांच विकेट लिए थे भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले रविचंद्रन अश्विन की शतकीय पारी की वॉन के अलावा भी कई पूर्व क्रिकेटरों ने सराहना की है।
Ruthless performance by @ashwinravi99 !!! India have so many more skilled players for these conditions .. High class .. #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 15, 2021
अश्विन से पहले भारत के विनोद मानकड ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस मैदान पर तथा पोली उमरीगर ने 1961-62 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लेने और शतक बनाए थे। भारत के पूर्व बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन ने कहा, ‘जो व्यक्ति कथित रुप से टर्निग पिचों पर विकेट लेता है उसने दूसरी पारी में शतक जड़ा। बहुत बढ़िया अश्विन।’
Chepauk applauds you, the country applauds you 👏 Ashwin, what an all round performance! @ashwinravi99
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) February 15, 2021
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने कहा, ‘यह पारी काफी विशेष थी। बेहतीन क्रिकेट का प्रदर्शन।’ टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा, ‘चेपक स्टेडियम और पूरा देश आपकी सराहना करता है। अश्विन ने हरफनमौल प्रदर्शन किया।’ टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, ‘बेहतरीन पारी। अश्विन ने दिखा दिया कि ऐसी पिच पर कैसे बल्लेबाजी करते हैं। बहुत बढ़िया।’
Well, this is pretty special.
Ruthless from India.
Wonderful cricket.#Ashwin pic.twitter.com/WbXZFl4JqD— Ian Bell (@Ian_Bell) February 15, 2021