सूरत के अडाजण इलाके में कुछ दिन पहले एक ब्रोकर ने 11वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया था। पहले सुसाइड की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए ब्रोकर की पत्नी को आज सुबह अरेस्ट कर लिया। दरअसल, मृतक की पत्नी के सोसायटी के ही एक वॉचमैन से अवैध संबंध थे। इसी बात से आहत ब्रोकर ने सुसाइड कर लिया था।
सुसाइड से कुछ देर पहले ही पत्नी से हुआ था विवाद
कलापी रेसिडेंसी में रहने वाले पारस श्याम खन्ना (33) ने आरटीओ के पास नवनिर्मित कॉम्प्लेक्स की एक 11 मंजिल ऊंची बिल्डिंग की छत से छलांग लगा दी थी। मौत से कुछ देर पहले ही श्याम का पत्नी से इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। श्याम के बार-बार कहने के बाद भी पत्नी वॉचमैन से रिलेशन खत्म नहीं करना चाहती थी।

मोबाइल से सुलझी आत्महत्या की गुत्थी
पारस के सुसाइड के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया था। इस मोबाइल में ही वॉचमैन की फोटो थी। फोटो पर श्याम ने ही लिख रखा था कि मेरी मौत के लिए यही आदमी जिम्मेदार है। इसके बाद पता चला कि वह शख्स सोसायटी का ही वॉचमैन था। इसके बाद जांच में सामने आया कि वॉचमैन के श्याम की पत्नी से अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर श्याम का पत्नी से कई दिनों से विवाद चल रहा था।

दोस्त ने देखा, तब तक देर हो चुकी थी
पारस के एक दोस्त ने बताया कि सुसाइड के दो-तीन मिनट पहले ही उसने सोशल मीडिया में पारस की पोस्ट देखी थी। फोटो पर ‘ओम शांति, रेस्ट इन पीस’ लिखा था। इसे देख उसने पारस को फोन भी किया। लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी।