मुंबई ; मुंबई से सटे वाशी के सेक्टर 17 में एक इमारत की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश करने वाली एक युवती को वाशी पुलिस और दमकल कर्मियों ने बचाया है। युवती मानसिक रूप से परेशान बताई जा रही है। उसे समझाने के लिए तकरीबन एक घंटे का समय लगा।
रविवार दोपहर कुछ लोगों ने ‘जय जवान सोसाइटी’ की छत पर पानी टंकी के किनारे एक युवती को देखा। उन्होंने तुरंत वाशी पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। जानकारी के बाद मौके पर दो दर्जन कर्मचारियों की टीम पहुंची। पुलिसकर्मियों को पास आता देख युवती भयभीत हो गई और कूदने की धमकी देने लगी।
बातों में उलझाकर बचाई जान
टीम में मौजूद कांस्टेबल सुरेश लाड ने युवती बात करना शुरू किया और तकरीबन आधे घंटे बाद जब वह पीछे हटी तो दो महिला सिपाहियों ने युवती को पकड़ लिया और उसे नीचे लाया गया। युवती की पहचान 20 साल की सोनल द्विवेदी के रूप में हुई है।