गाजीपुर. मऊ से बसपा विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को पंजाब की जेल (Punjab Jail) से यूपी लाने में लगातार नाकामयाब हो रही यूपी सरकार अब इसके लिये सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंची है। इसकी सुनवाई 11 जनवरी को होनी है, जिसमें मुख्तार अंसारी और पंजाब सरकार को अपना पक्ष रखना है। इसकी नोटिस (Notice) तामीला कराने के लिये यूपी के गाजीपुर की पुलिस पंजाब गयी है।
आजमगढ़ गाजीपुर और मऊ जिलों में मुख्तार अंसारी की कोर्ट में पेशी होनी है। पर मुख्तार अंसारी की खराब तबीयत का हवाला देते हुए पंजाब सरकार पेशी पर नहीं भेज रही है। रोपड़ जेल गई यूपी पुलिस वहां से खाली हाथ लौट चुकी है। बार-बार तारीख पड़ने के बावजूद मुख्तार को पेश नहीं किया जा पा रहा है।
इसके लिये अब यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। मामले की सुनवाई में पंजाब सरकार और मुख्तार अंसारी को अपना पक्ष रखने के लिये गाजीपुर के मोहम्मदाबद कोतवाली (Mohammadabad Kotwali) के दो पुलिसकर्मी पंजाब रवाना हुए हैं। वहां रोपड़ जेल अधीक्षक और मुख्तार अंसारी को नोटिस रिसीव कराएंगे।
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डाॅ. ओम प्रकाश सिंह ने मीडिया को बताया है कि मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के लिये सुप्रीम कोर्ट में 11 जनवरी को सुनवाई होनी है। इसकी नोटिस तामील कराने के लिये दो उपनिरीक्षक चंडीगढ़ और पंजाब की रोपड़ जेल भेजे गए हैं।
उधर आजमगढ़ (Azamgarh) में सड़क ठेके को लेकर मजदूर की हत्या मामले में गैंगस्टर कोर्ट (Gangster Court) में 22 जनवरी को एक बार फिर मुख्तार अंसारी की पेशी है। इसमें मुख्तार अंसारी व उनके साथियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा किया गया है। यहां कोर्ट में बार-बार तारीख पड़ने के बावजूद मुख्तार को पेश नहीं किया जा पा रहा है। हालांकि इस बार भी मुख्तार के पेश होने की संभावना कम ही नजर आ रही है।