उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक 30 साल की महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने शुक्रवार की रात किराए के घर में कथित तौर पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। बुलंदशहर जिले के अनूप नगर में तैनात सब-इंस्पेक्टर की किराए के मकान में रहती थी। घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है।
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अधिकारी की पहचान कुमारी आरजू पवार (30) के रूप में की गई है। वह शामली जिले की रहने वाली थी। वह 2015 में पुलिस में शामिल हुई थी। वह अनूप नगर पुलिस थाने में तैनात थी।
सूचना मिलने पर पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने घटनास्थल की वीडियो और फोटोग्राफी कराई। वहीं, पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। खुदकुशी नोट लिखा था, ‘ये मेरी करनी का फल है।’
एसएसपी ने बताया कि मकान मालकिन ने उसे पंखे से लटका हुआ देखा। पुलिस ने उनके घर का दरवाजा तोड़ कर शव बरामद किया। अस्पताल भेजे जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।