क्रिकेट के खेल में व्यक्तिगत रिकॉर्ड बेहद महत्वपूर्ण हैं. लगभग क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड बनते है और टूटते हैं लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड होते हैं जो कि खिलाड़ियों के लिए बेहद शर्मनाक साबित होते हैं. आज इस लेख में हम क्रिकेट इतिहास के 7 सबसे शर्मनाक रिकार्ड्स जानेगे.
1) टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक बोल्ड
क्या आपको पता है कि राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक बोल्ड होने वाले बल्लेबाज हैं?. तकनीकी रूप से सबसे मजबूत बल्लेबाज कहे जाने वाले द्रविड़ 164 टेस्ट मैचों के करियर में सबसे अधिक 54 बार बोल्ड हुए हैं.
2) टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे अधिक रन
इंग्लैंड के लीजेंड जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. लेकिन एंडरसन के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड हैं. दरअसल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपने ओवर में 28 रन दिए थे जोकि टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर रहा हैं.
3) बिना कोई विकेट लिए सबसे अधिक रन

साउथ अफ्रीकन स्पिनर इमरान ताहिर भी इस सूची में शामिल हैं. ताहिर ने एक बार वनडे 37 ओवर लगाने के बाद भी कोई विकेट हासिल नहीं किये थे, इस दौरान उन्होंने कुल 267 रन दिए थे.
4) क्रिकेट इतिहास का सबसे लम्बा ओवर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद समी के नाम क्रिकेट का सबसे लम्बा ओवर डालने का रिकॉर्ड हैं. समी ने 2004 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 17 गेंदों का ओवर डाला था,इस दौरान उन्होंने 7 नॉबॉल और 4 वाइड डाली थी.
5) वनडे में सबसे अधिक जीरो
वनडे में 14 हजार और 300 से अधिक रन बनाने वाले श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या वनडे में सबसे अधिक बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. जयसूर्या वनडे में सर्वाधिक 34 बार बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौटे हैं.
6) शतक बनाने में लिए सबसे अधिक समय
टेस्ट में बल्लेबाज का धैर्य और कुशलता का टेस्ट किया जाता हैं. हालाँकि पाकिस्तान के मुदस्सर नजर ने टेस्ट में एक ऐसी पारी खेली थी जोकि उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड बना गयी. दरअसल नजर समय के अनुसार टेस्ट में सबसे धीमा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. नजर ने 557 मिनट क्रीज में बिताने के बाद शतक पूरा किया था.
7) गोल्डन डे पर गोल्डन डक
किसी खिलाड़ी के लिए 100वां टेस्ट बेहद महत्वपूर्ण होता हैं. हालाँकि इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज सर एलिस्टर कुक अपने 100वें टेस्ट में गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे.