मथुरा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दे रहे हैं तो वहीं मथुरा जनपद में गोवर्धन थाना पुलिस बदमाशों से सम्मान ले रही है।
जी, गैंगस्टर कन्हैया पहलवान पुत्र पूरन निवासी भवनपुरा ने थानाध्यक्ष को थाने में जाकर माला पहनाते हुए फोटो खिंचायी और फिर सोशल मीडिया फेसबुक पर वायरल कर दीं। अपराधी और गोवर्धन थानाध्यक्ष के स्वागत के फोटो लोगो के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।
वायरल फोटो बरसाना से स्थानांतरण होकर गोवर्धन पहुंचने पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के सम्मान समारोह के हैं। कन्हैया पहलवान पुत्र पूरन निवासी भवनपुरा का नाम गोवर्धन थाने के गैंगस्टर एवं जनपद के भूमाफिया सूची में शामिल है।
कन्हैया पहलवान पुत्र पूरन निवासी भवनपुरा व साथी भूरादास मानहानि आईटीएक्ट के मुकदमा में वॉन्टेड है। थानाध्यक्ष के साथ गैंगस्टर कन्हैया पहलवान द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल फोटो लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं।