राहुल गांधी का फैसला : कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने के लिए सबसे योग्य हैं राहुल गांधी!
मुस्कान गुप्ता
January 6, 2021

दुनिया में कुछ भी हो सकता है। सूर्य पश्चिम से उग सकता है, चीन एक लोकतान्त्रिक राष्ट्र बन सकता है, और एर्दोगन पाकिस्तान की धुलाई के लिए संभवत भारत का साथ भी दे दे, परंतु कांग्रेस अपने हाइकमान में बदलाव कर दे, न बाबा न। एक बार फिर राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के कयास प्रबल होते दिखाई दे रहे हैं, और राहुल गांधी स्वयं इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं।
न्यूज 18 की रिपोर्ट की माने तो कांग्रेस की अंदरूनी कलह को निपटाने के लिए राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जा सकता है। रिपोर्ट के अंश अनुसार, “सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारियां संभालने के लिए राज़ी हो गए हैं। शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की नए अध्यक्ष पद को लेकर बैठक हुई थी. इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे”।
रिपोर्ट में आगे बताया गया, “सोनिया गांधी के आवास यानि 10 जनपथ पर करीब 5 घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी। इस बैठक में के. सुरेश, अब्दुल खालिक, गौरव गोगोई और कुछ अन्य सांसदों ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह फिर से पार्टी की कमान संभालें। इन सांसदों के अलावा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि अब राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए”।
बता दें कि राहुल गांधी को 2017 में कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था। उनके नेतृत्व में गुजरात में कांग्रेस ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपनी सरकारें भी बनाई। लेकिन मोदी सरकार को नीचा दिखाने की सनक और राहुल की अक्षमता के कारण कांग्रेस एक बार फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में सत्ता वापसी में नाकामयाब रही, और राहुल गांधी अपना अमेठी लोकसभा क्षेत्र भी हार गए।