इंडियन रेलवे के बनारस रेल इंजन कारखाना में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी सोमवार को खत्म हो जाएगी। ऐसे में जो कैंडिडेट्स किसी वजह से इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आवेदन प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही इन पदों के अप्लाई कर दें। इस भर्ती के तहत अप्रेंटिस के 374 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या- 374
पद | संख्या |
अप्रेंटिस ITI | 300 |
अप्रेंटिस नॉन ITI | 74 |
योग्यता
- अप्रेंटिस ITI – 10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने वाले कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI होना भी जरूरी है।
- अप्रेंटिस नॉन ITI – इस पद के लिए उम्मीदवार का 10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
- अप्रेंटिस नॉन ITI – इसके लिए 15 साल से 22 साल की उम्र तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।
- अप्रेंटिस ITI – 15 से 24 साल तक के कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- वेल्डर और कारपेंटर के पदों के लिए कैंडिडेट्स की आयु 15 से 22 साल तक तय की गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
loading...
loading...