ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा से मजबूत क्रिकेट टीम रही हैं. कोई भी फॉर्मेट हो ऑस्ट्रेलिया टीम को हराना एक बड़ी उपलब्धि माना जाता रहा हैं. कंगारू टीम ने वनडे के 5 वर्ल्ड कप जीते हैं, दूसरी ओर अन्य टीम कभी दो से अधिक खिताब नहीं जीत पायी हैं. आज इस लेख में हम 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे में सबसे अधिक रन बनाए हैं.
5) विराट कोहली- 908 रन
भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. वर्तमान के रन मशीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 17 मैच खेले हैं, जिस दौरान उन्होंने 53.41 की औसत और 95.57 की स्ट्राइक रेट से 908 रन बनायें हैं. इसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक भी शमिल हैं.
4) सर क्लाइव लॉयड- 946 रन
वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज सर क्लाइव लॉयड का ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अद्भुत रिकॉर्ड रहा हैं. लॉयड ने 31 मैचों की सिर्फ 27 पारियों में 55.64 की शानदार औसत और 80.92 की स्ट्राइक रेट से 946 रन बनाए हैं, जिसमे 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.
3) इयोन मॉर्गन- 1015 रन
इंग्लैंड के मौजूदा वर्ल्डकप चैंपियन कप्तान इयोन मॉर्गन इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. खब्बू बल्लेबाज ने 28 मैचों में 40.60 की औसत और 89.59 की स्ट्राइक रेट से 1015 रन बनाए हैं. दिग्गज बल्लेबाज ने कंगारू टीम के विरुद्ध 121 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 1 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं.
2) स्टीफन फ्लेमिंग- 1145 रन
पूर्व कीवी कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एक हजार से अधिक रन बनाए हैं, पूर्व खब्बू खिलाड़ी ने 42 मैचों की 41 पारियों में 30.94 की औसत और 69.84 की धीमी स्ट्राइक रेट से 1145 रन बनाए हैं. पूर्व दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाये हैं.
1) एमएस धोनी- 1204 रन
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. धोनी ने 40 मैचों की सिर्फ 35 पारियों में 43 की औसत और 80.91 की स्ट्राइक रेट से 1204 रन बनायें हैं, जिस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाये हैं.