नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज (India-Australia Test Series) का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए फिर से एक बार ‘सीक्रेट मेसेज’ शेयर किया है।
चार मैचों की बॉर्डर गावसकर ट्रोफी (Border Gavaskar Trophy) में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर हैं। जाफर ने जो मेसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसे डीकोड करना थोड़ा मुश्किल है।
ट्विटर पर यूजर्स इस मेसेज को डीकोड करने में काफी मेहनत कर रहे हैं और अलग-अलग नाम बनकर सामने आ रहे हैं। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच जाफर ने अंग्रेजी में यह मेसेज लिखा, जिसके हिंदी मायने हैं, ‘आज मैंने झील के किनारे अच्छी फिल्टर कॉफी ली। यह शानदार है कि मछली पानी के अंदर सांस ले सकती है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं डोम्बिवली में चे ग्वेरा के पोट्रेट के पास से किसी पुराने साथी से टकराने से पहले गुजरा, जिसके पास बोरीवली में एक रेस्तरां है। सिडनी टेस्ट के लिए गुड लक…’
Today I had nice filter coffee by the lake. Amazing how fish can breathe underwater. Then I walked past a potrait of Che Guevara before bumping into an old pal from Dombivali who now has a restaurant in Borivali.
Btw good luck for SCG test @ajinkyarahane88 #Decode 😉 #AUSvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 4, 2021
इस पर लोग अलग-अलग जवाब दे रहे हैं। कोई चेतेश्वर पुजारा (मेसेज में लिखा Che Guevera) को टीम में लेने की बात कर रहा है तो कुछ इसे रविचंद्रन अश्विन से जोड़ रहा है।
Filter coffee – Rahul
Fish breathe – Gill
Che Guevara – Pujara
Dombivali – Rahane
Borivali – RohitInteresting 🧐
— UTKARSH SAHAI (@usahai30) January 4, 2021
Filter Coffee – Either KL or Mayank
Fish can breath – Gill
Che – Cheteshwar
Dombivali – Rohit
Borivali – RahaneSir, Why didn't you tell anything about Delhi – Rishabh Pant and then for bowlers? @WasimJaffer14
— C Swaraj (@Chai_tea_nya) January 4, 2021
कुछ लोग इसे कॉफी के लिए राहुल से जोड़ रहे हैं लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल मेलबर्न में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। इसी के चलते वह अब शेष दोनों मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
He is asking to stick with Mayank not kl Mayank is also from Karnataka. T
Che is Pujara
Dombivali is rahane
Restaurant fiasco Rohit Sharma— Aditya (@aditya_tewari13) January 4, 2021
Filter coffee ka matlab KL rahul (Coffee with Karan reference)
Fish – Shubhman Gill
Che Guevera- Cheteshwar
Dombivalli- Rohit Sharma
Borivalli- RahaneJaffer is hinting at top 5 for the next test match..
— Lakshya (Sidharth Shukla ❤️) (@iamlakshya_) January 4, 2021
झील किनारे फिल्टर कॉफी को लेकर लोग कुछ लोग राहुल से जोड़ रहे हैं तो कुछ लोग अश्विन से। वहीं, कुछ इसे मयंक अग्रवाल से भी जोड़ रहे हैं।