कोरोना का संक्रमण महाराष्ट्र के साथ पूरे देश को चपेट में ले रखा हैं। जिले में 12 सितंबर 2020 के बाद शुक्रवार को इस साल में सर्वाधिक 223 मरीज मिले। महमूरगंज सिगरा निवासी 75 साल की महिला की मौत भी हो गई। 21 मरीज स्वस्थ भी हुए। 23 सितंबर को 200 और दो अक्टूबर को 200 मरीज मिले थे।
एक सप्ताह में चार गुना बढ़ा संक्रमण का दर
28 मार्च को 62, 29 मार्च को 68, 30 मार्च को 36, 31 मार्च को 93, 1 अप्रैल को 196 और 2 अप्रैल को 223 लोग संक्रमित मिले हैं। भेलूपुर ACP और इंस्पेक्टर भी संक्रमण का शिकार हुए है। फूलपुर थाने में तैनात एक दरोगा दूसरी बार पॉजिटिव पाया गया। वैक्सीन का पहला डोज भी उसे लग चुका है।
मेडिकल कॉलेज फिर बना L-2 अस्पताल
शासन द्वारा जारी लिस्ट में BHU को लेवल-3, पांडेयपुर जिला अस्पताल और भदवर हेरिटेज कॉलेज को लेवल-2 की श्रेणी में रखा गया हैं। एक्टिव केसों की संख्या 823 पहुंच गई हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 23,095 जिसमें 21,890 लोग स्वस्थ और 382 लोगो की मौत हो चुकी है। 56 केंद्रों पर 7323 लोगो ने टीका लगवाया। जल्द ही नगर निगम में कंट्रोल रूम खोलने की भी योजना बनाई जा रही हैं।