बॉलीवुड के ‘बिग बी’ यानी अमिताभ बच्चन ने ‘याराना’ फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग ‘सारा जमाना हसीनों का…’ में लाइटों वाली ड्रेस पहनी थी। उसके बाद से लोगों स्टेज परफोर्मेंस के दौरान वैसी ड्रेस का यूज करने लगे। हालांकि, आपने कभी सोचा था कि एक दिन साड़ी में भी इस तरह से लाइट फिट हो जाएंगी? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक महिला लाइट वाली साड़ी में ‘जगमगा’ रही है। वीडियो कब और कहां शूट किया गया है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन मामला दिलचस्प जरूर है।
देखा था कभी कुछ ऐसा?
Literally : Badan Pe Sitaare Lapete Huye. pic.twitter.com/szXvJsALrt
— Puneet Sharma – पुनीत शर्मा – پُنیت شرما (@PuneetVuneet) November 24, 2020
यह वीडियो ट्विटर यूजर @PuneetVuneet ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सही में बदन पे सितारे लपेटे हुए।’ इस वीडियो को आर्टिकल लिखे जाने तक 686 व्यूज और 51 लाइक्स मिल चुके हैं।
क्या है वीडियो में?
देखा जा सकता है कि एक महिला लाइट वाली साड़ी पहने है। अन्य महिला को साड़ी देखकर हंसी आ रहा है। जबकि शख्स इस अनोखे लम्हे को कैमरे में कैद कर रहा है। शख्स दूसरी महिला से लाइट बंद करने को भी कहता है ताकि साड़ी और ज्यादा चमके।