नई दिल्ली। प्रज्ञान ओझा (Pragyan oJha) (2/12) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) (2/15) के नेतृत्व में गेंदबाजों के शानदार प्रदशर्न की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (The Road Safety World Series 2021) के मुकाबले में बांग्लादेश लीजेंड्स (Bangladesh Legends) को 109 रनों पर रोक दिया। जवाब में इंडिया लीजेंड्स (India Legends ) ने बिना कोई विकेट खोए 10.1 ओवर में 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंडिया लीजेंड्स के सल्लामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने एक फिर बार ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 35 गेंदों में 80 रन बनाए। सहवाग का साथ देने आए कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 26 बॉल में शानदार 33 रन बनाए।
Some things never change
Virendra Sehwag & first ball boundary is the best example#YehJungHainLegendary#ColorsCineplex #RoadSafetyWorldSeries2021 #INDLvBANL pic.twitter.com/IjstdzHXQj
— Nilesh G (@oye_nilesh) March 5, 2021
बांग्लादेश लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 109 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद नजीमुद्दीन ने 33 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 49 रन बनाए। इंडिया की ओर से प्रज्ञान ने दो, युवराज ने दो, विनय ने दो, युसूफ ने एक और मनप्रीत गोनी ने भी एक विकेट लिया।
The VINTAGE SEHWAG.
What A Shot Man. 💯🔥#RoadSafetyWorldSeries2021 #Sehwag pic.twitter.com/ePXuVk382q— आयुष (@SRKianAyush_) March 5, 2021
इससे पहले बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नजीमुद्दीन तथा जावेद उमर ने पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। प्रज्ञान ने हालांकि उमर को विकेट के पीछे नमन ओझा द्वारा स्टंप्स कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। उमर ने 19 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाए। उमर के बाद युवराज ने नजीमुद्दीन को बोल्ड कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया।
बांग्लादेश को तीसरा झटका कप्तान मोहम्मद रफीक के रुप में लगा जिन्हें यूसुफ पठान ने इरफान पठान के हाथों कैच कराकर आउट किया। रफीक ने एक रन बनाया। इसके बाद प्रज्ञान ने नफीस इकबाल (7) और युवराज ने हनान सरकार (तीन) को आउट कर बांग्लादेश की पारी को लड़खड़ा दिया।
4️⃣4️⃣6️⃣0️⃣4️⃣1️⃣
19 runs in the first over!
Vintage Virender SehwagSehwag and first ball boundary perfect love story❤️
#virendersehwag pic.twitter.com/HgedDYmokp
— sparsh sharma (@reportersparsh) March 5, 2021
अब्दुर रज्जाक रनआउट होकर सातवें बल्लेबाज के रुप में पवेलियन लौटे। उन्होंने दो रन बनाए। रज्जाक के बाद मनप्रीत गोनी ने मुनाफ पटेल के हाथों कैच कराकर मोहम्मद शरीफ को आउट किया। शरीफ ने पांच रन बनाए।
शरीफ के आउट होने के कुछ देर बाद ही विनय कुमार ने रजीन सालेह को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। सालेह ने 24 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाए। इसके बाद खालिद महमूद (सात) रन आउट और अलामगीर कबीर खाता खोले बिना 10वें बल्लेबाज के रुप में आउट हुए।
मैच शुरू होने से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर और बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद रफीक से मुलाकात की और गेंद पर अपने हस्ताक्षर किए।