ब्रिसबेन टेस्ट मैच के तीसरे दिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने कमाल करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमा दिया. दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी और भारत के स्कोर को 300 के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई. भारतीय पारी में शार्दुल 6 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए. शार्दुल ने पैट कमिंस के खिलाफ छक्के जड़कर अपनी पारी का आगाज किया और साथ ही छक्का जमाकर अर्धशतक पूरा किया.
Reaching fifty in his style, Shardul Thakur is bossing in Australia. pic.twitter.com/Gv9nGOXeyM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 17, 2021
ठाकुर ने जहां दुनिया के नंबर वन तेज गेंदबाज के खिलाफ छक्का जड़कर अपनी पारी की शुरूआत की तो वहीं नाथन लियोन की गेंद पर छक्का जड़कर अर्धशतक भी पूरा किया. सोशल मीडिया पर वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हो रही है. शार्दुल ठाकुर ने सातवें विकेट के लिए वॉशिंग्टन सुंदर के साथ 100 से ज्यादा रन की साझेदारी कर ली है.
Shardul Thakur has hit boundaries against Starc, Cummins and Hazelwood #AUSvIND #INDvAUS pic.twitter.com/EzQ6B1jBdw
— Dale Steyn Forever (@steynforever) January 17, 2021
Shardul Thakur reaches his maiden fifty with a SIX. His confidence in the Innings is highly commendable, what an innings this is, take a bow Shardul. pic.twitter.com/xkt7VR57WL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 17, 2021
सोशल मीडिया पर सुंदर और ठाकुर की बल्लेबाजी को लेकर फैन्स ट्वीट कर रहे हैं तो वहीं वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी ट्वीट कर दोनों खिलाड़ी की तारीफ की है.
If there is one word to describe the courage of this Indian team, it’s Dabanng. So daring and brave. Ati Sundar Thakur .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 17, 2021
सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इस भारतीय टीम के साहस को अगर एक शब्द में बयां करें तो एक ही शब्द जहन में आता है- दबंग. बेहद साहसी और बहादुर. अति सुंदर ठाकुर. इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा, दोनों गाबा के ढाबा हैं. ‘
Gabba the Dhaba for these two guys.
Brilliant from Sundar and Thakur. pic.twitter.com/NouAYYFyN4
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 17, 2021