गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद स्थित मुरादनगर श्मशान घाट में हो रहे निर्माण के दौरान तेज बारिश होने से लिंटर गिर गया है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने DM और SSP को मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाई जाए।

अंतिम संस्कार में 100 से ज्यादा लोग शामिल थे
दयानंद कॉलोनी निवासी दयाराम की शनिवार रात बीमारी के चलते मौत हो गयी थी। रविवार को मुरादनगर श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए 100 से ज्यादा लोग जुटे थे।बारिश से बचने के लिए लोग गैलरी के लैंटर के नीचे खड़े हो गए। अचानक लैंटर गिर गया।
10 साल पुराना है भवन, रुक रुक कर हो रही बारिश
गाजियाबाद के मुरादनगर में अलसुबह साढ़े तीन बजे से सुबह आठ बजे तक बारिश हुई है। बारिश का सिलसिला रुक रुककर जारी है। बताया जा रहा है कि जो भवन गिरा है, वह 10 साल पुराना है। इसका निर्णाण नगरपालिका ने किया था।