वनडे क्रिकेट में शतक लगाना बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती हैं. एक समय ऐसा भी था जब वनडे में शतक देखने के लिए फैन्स को कई मैचों का इंतज़ार करना पड़ता था लेकिन अब समय बदल गया है और अब ज्यादा मैचों में फैन्स को कम से कम एक शतक को देखने को आसानी से मिल जाता हैं. आज इस लेख में 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में एक वर्ष में सबसे अधिक शतक लगायें हैं.
5) विराट कोहली- 6 शतक
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए वर्ष 2018 अद्भुत रहा था. इस साल में कोहली ने सिर्फ 14 मैचों में 133.55 की शानदार औसत और 102.55 की स्ट्राइक रेट 1202 रन बनाएं थे इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 3 अर्धशतक भी लगायें.
विराट कोहली के आलावा रोहित शर्मा(2017), गैरी क्रिस्टन(1996), सचिन तेंदुलकर(1996) और राहुल द्रविड़(1999) भी एक वर्ष में 6 वनडे शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं.
4) सौरव गांगुली- 7 शतक
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सौरव गांगुली इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. गांगुली ने वर्ष 2000 में खेले 32 मैचों में 56.39 की औसत और 89.92 की स्ट्राइक रेट से 1579 रन बनायें थे, इस दौरान दादा ने 7 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाये थे.
3) डेविड वार्नर- 7 शतक
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस सूची में 7 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. वर्ष 2016 में वार्नर ने 23 मैचों में 63.09 की औसत और 105.47 की स्ट्राइक रेट से सबसे अधिक 1388 रन बनायें, इस दौरान खब्बू बल्लेबाज 7 शतक और 4 अर्धशतक भी लगायें.
2) रोहित शर्मा- 7 शतक
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा एक वर्ष 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने वर्ष 2019 में 28 मैचों की 27 पारियों में 57.3 की औसत और 89.92 की स्ट्राइक रेट से 1490 रन बनायें थे, इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े थे.
1) सचिन तेंदुलकर- 9 शतक
वनडे क्रिकेट में एक वर्ष में सबसे अधिक शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड 14 वर्षों से सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. सचिन ने 1996 में खेले 34 मैचों में रिकॉर्ड 1894 रन बनाने के साथ-साथ रिकॉर्ड 9 शतक भी लगायें थे.