देश में पहले से ही बेरोजगारों की कमी नहीं है। ऊपर से कोरोना की महामारी ने इसमें और इजाफा कर दिया है। अफसोस की बात तब हो जाती है, जब सरकार नौकरियां निकालती है और इन बेरोजगारों को वक्त पर उनकी जानकारी तक नहीं मिलती है। इसीलिए हम पूरी कोशिश करते हैं कि नई सरकारी भर्तियों से जुड़ी हर जरूरी जानकारी उन लोगों तक पहुंचाते रहें जिनके लिए ये सबसे जरूरी है।
अब इसी कड़ी में कम पढ़ने के बावजूद सरकारी नौकरी करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है, हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास कर चुके युवाओं के लिए कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां ओएसएसएससी के द्वारा निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें।
पदों का विवरण : ओएसएसएससी ने फार्मासिस्ट के करीब 600 पदों पर भर्ती को लेकर युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं।
योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान फार्मेसी में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा : आपको बता दें की उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गई हैं। उसकी जानकारी के लिए आप प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें।
चयन प्रक्रिया : भर्ती नोशफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
ऐसे करें आवेदन : आप वेबसाइट https://www.osssc.gov.in/Public/OSSSC/Default.aspx पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 30 जनवरी 2021