भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिड्नी में खेला गया. इस मैच में भारत ने चौथी पारी में जिस अंदाज़ में बल्लेबाजी की हैं, उस की जमकर प्रसंशा की जा रही हैं. भारत की ओर हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने मैराथन पारी खेलकर टेस्ट ड्रा कराया.
आज इस लेख में हम 5 ऐसे इंडियन बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर चौथी पारी में सबसे अधिक गेंद खेली हैं.
5) रविचंद्रन अश्विन- 128 गेंद (सिड्नी, 2021)
भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इस सूची में पांचवे स्थान पर है. अश्विन ने सिड्नी टेस्ट की चौथी पारी में मैराथन पारी खेलकर सभी का दिल जीता हैं. इस मैच में अश्विन ने 128 गेंदे खेलने के बाद नाबाद 39 रनों की यादगार पारी खेली थी.
4) यशपाल शर्मा- 157 गेंद (एडिलेड, 1981)
भारतीय बल्लेबाज यशपाल शर्मा भी इस सूची में शामिल है. इस दिग्गज ने साल 1981 में एडिलेड के मैदान पर चौथी पारी में 157 गेंदे खेली थी और 2 चौको की मदद से 13 रनों की पारी खेलकर मैच ड्रा कराया था.
3) हनुमा विहारी- 161 गेंद (सिड्नी, 2021)
हनुमा विहारी ने सिड्नी में मैराथन पारी खेलकर जो जज्बा दिखाया हैं, उसकी जमकर तारीफ की जा रही हैं. विहारी ने 161 गेंदे खेली और मैच को ड्रा कराया. इस दौरान उन्होंने 4 चौको की मदद से नाबाद 23 रन भी बनाए थे.
2) मुरली विजय- 165 (सिड्नी, 2015)
भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर अच्छा प्रदर्शन रहा है. साल 2014-15 में मुरली विजय ने सिड्नी के मैदान पर चौथी पारी में 165 गेंद खेलने के बाद 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 80 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.
1) चेतेश्वर पुजारा- 205 गेंद (सिड्नी, 2021)
ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर चौथी पारी में सबसे अधिक गेंद खेलने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा हैं, उन्होंने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिड्नी के मैदान पर 205 गेंद खेली थी, इस दौरान उन्होंने 12 चौकों की मदद से 77 रन भी बनाए थे.