भारत का घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इन दिनों चल रहा है. बुधवार को टूर्नामेंट में मेघालय के एक होनहार बल्लेबाज ने ऐतिहासिक पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया हैं. मेघालय के विकेटकीपर बल्लेबाज पुनीत बिष्ट ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में मिजोरम के खिलाफ सिर्फ 51 गेंदों पर 6 चौके और 17 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 146 रनों की पारी खेली.
बिष्ट ने अपनी यादगार पारी के दौरान 124 रन सिर्फ चौके-छक्के की मदद से बनाए और एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करके आईपीएल फ्रैंचाइजियों को रिझाने का काम कर दिया हैं. बिष्ट टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
पुनीत से पहले आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 132 रनों की पारी खेली थी. इसके आलावा वह टी20 मैच में नंबर 4 पर खेलते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. बिष्ट से पहले 2016 में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब की ओर से खेलते हुए गॉल के मैदान पर 131 रनों की पारी खेली थी.
मैच में पुनीत बिष्ट के 146 रनों की मदद से 20 ओवरों में 230/6 का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में मिजोरम की टीम ने केबी पवन ने 33 रनों की मदद से 20 ओवरों में सिर्फ 100/9 का स्कोर बनाया था.
पुनीत बिष्ट का टी20 करियर
दिल्ली में जन्मे 34 वर्षीय पुनीत बिष्ट ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया हैं और कई एक्सपर्ट्स उनकी तुलना युवराज सिंह से करने लगे हैं. दरअसल बिष्ट और युवी का छक्के लगाने का अंदाज एकदम मिलता जुलता हैं.
पुनीत ने अब तक खेले 51 टी20 मैचों में 19.72 की औसत और 144.24 की दमदार स्ट्राइक रेट से 789 रन बनाये हैं, जिसके 1 शतक और 1 अर्द्धशतक भी लगाया हैं.