हो सकता है कि ये खबर पढ़ने के बाद आप होटलों में नॉनवेज खाना ही हमेशा के लिए छोड़ दें. जी, नौनवेज खाने के शौकीनों के लिए यह खबर हिलाने वाली हो सकती है. दरअसल मेरठ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जिसके निशाने पर सड़क पर घूमने वाले आवारा पशु रहते थे. इन पशुओं को नशीला इंजेक्शन लगाकर बेहोश करने के बाद आरोपी उनको काट कर शहर के नामचीन होटलों में मांस को सप्लाई कर देते थे. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से सेंट्रो कार और कटान के औजार बरामद किए हैं.
ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुजरी बाजार निवासी साकिब और जैदी फार्म निवासी शोएब को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से कटान के औजार और मवेशियों को बेहोश करने के बाद लोड करके ले जाने वाली सेंट्रो कार बरामद की गई है.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह पिछले काफी समय से जहरखुरानी का काम करते थे. आसपास के जिलों में घूमकर आरोपी सड़क पर घूमने वाले मवेशियों को निशाना बनाते थे.
मवेशियों को नशे का इंजेक्शन लगाकर बेहोश करने के बाद आरोपित उन्हें कार में लेकर फरार हो जाते थे. फिर मवेशियों के मांस को होटलों में सप्लाई करते थे. पुलिस के मुताबिक आरोपियों से मांस खरीदने वाले होटल संचालकों के विषय में भी जानकारी जुटाई जा रही है.