आज कल की प्रतियोगी परीक्षाओ में उम्मीदवारों का चयन होना बहुत ही मुश्किल हो चूका है और इससे भी कठिन है इंटरव्यू निकालना क्योंकि आज के समय में जितनी भी ऊँचे पद की नौकरियाँ होती हैं उनते ही कठिन सवाल भी होते हैं और कभी कभी तो इन इंटरव्यू में कुछ एक सवाल भी होते है जो हमारा दिमाग को हिलाने के लिए काफी होता है है, हालांकि इंटरव्यू में इस कदर के सवाल बहुत ज्यादा तो नहीं पूछे जाते है लेकिन इस तरह के एक सवाल भी काफी होते हैं हमारे दिमाग की कसरत कराने के लिए |
तो चलिए आज हम आपके दिमाग की भी कुछ कसरत करा ही देते हैं और शुरू करते है कुछ ऐसे ही अनोखे और अजीबों गरीब सवालो के साथ-
सवाल : ऑपरेशन के दौरान किसी मरीज के गलत इलाज से मौत हो जाती है तो क्या डॉक्टर को सजा होगी?
जवाब : इस टाइप की केस हमेशा केस टू केस वैरी करता है कि मरीज के परिजनों ने ऑपरेशन से पहले हॉस्पिटल के किन कागजो पर दस्तखत किये थे, इसमें डॉक्टर को सजा नही होती है लेकिन उसे आर्थिक दंड जरुर भुगतना पड़ जाता है और लाइसेंस रद्द का भी खतरा होता है।
सवाल : अब आप बताइए कि अगर कोई आपके पास लूटमार करने आ रहा है और आपके पास बन्दूक है तो आप क्या करेंगे?
जवाब : हम उसे घुटने तक गोली चलाकर के उसे घायल कर देंगे क्योंकि घुटने तक किसी को भी गोली मारना हमेशा ही सेल्फ डिफेन्स के अंतर्गत आता है और ऐसे में आपके विरुद्ध कोई भी हत्या या अटेम्प्ट टू मर्डर जैसा केस नही बनेगा, हालाँकि सेल्फ डिफेन्स में व्यक्ति को छूट होती है लेकिन इसके बावजूद भी जवाबी हमला करने की लेकिन फिर भी कुछ कानूनी पेचिदियो में फंस ही जाते है।
सवाल :अगर एक व्यक्ति अपनी सास से शादी कर ले तो उसकी पत्नी से उसका क्या रिश्ता होगा?
जवाब : अगर एक व्यक्ति दो स्त्रियों से शादी करता है तो वो एक पारिवारिक विवाद है जिसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाने पर ही उस पर कार्यवाही होती है वरना तब तक माँ और बेटी दोनों ही उसके लिए पत्नियां ही रहेगी, ऐसा उदाहरण पुरौनी गाँव में आ चुका है जहाँ आशा नाम की एक सास और उसके दामाद ने शादी कर ली, जिसके बाद आशा ने अपनी ही बेटी को अपनी सौतन का दर्जा दे दिया।