बिग बॉस 13 में इन दिनों प्यार बिखरा हुआ है। एक तरऱफ पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की प्यार भरी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बनी हुई है। तो दूसरी ओर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच की मीठी अनबन भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। लेकिन शो का एक अनदेखा वीडियो वायरल हुआ है, जो शहनाज के कैरेक्टर पर सवाल उठाने का लोगों को मौका दे रहा है।
इस वीडियो में रश्मि देसाई और शहनाज आपस में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां रश्मि शहनाज को सिद्धार्थ और पारस के नाम से चिढ़ाती हैं। दरअसल सिद्धार्थ के अलावा शहनाज ने पारस के लिए भी अपनी फिलिंग जाहिर की थी, जब वह अपनी उंगली का ट्रीटमेंट करवाले शो से बाहर गए हुए थें।
#sana Exposed herself by revealing her real side to #Rashai. Her saying she is using Sid & will opt for a third person if @BiggBoss provides & she will go for it
This is something Every #SidHeart KNOWS. She is using #SidharthShukla as a PROP for the game
pic.twitter.com/QKOnCN79os— Sidharth Shukla FC♥️ (@SidShukla_1) January 17, 2020
वीडियो में रश्मि उनसे मजाकिया लहजे में कहती हैं “मना किया था न प्यार मत करना। एक नहीं दो लोगो से प्यार कर लिया और दोनो भी तेरे नहीं हैं।” तब शहनाज कहती हैं कि मैं कौन सी उनकी हूं।
इसके बाद रश्मि कहती हैं कि तेरा प्यार सच्चा नहीं है, मैं तो ऐसे ही कह रही थी अपना ख्याल रख। तब शहनाज कहती है वह तो शो में तीसरी बार भी प्यार कर लेती, लेकिन उन्हें शर्म आ गई।