बिग बैश लीग 2020-21 (BBL 2020-21) के 34वें मैच में सिडनी थंडर्स (Sydney Thunder) के बल्लेबाज एलेक्स रॉस (Alex Ross) जिस तरह से रन आउट हुए उसने खूब सुर्खियां बटोरी है. दरअसल सोशल मीडिया पर पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) के विकेटकीपर जोश इंगलिस (Josh Inglis) के द्वारा रन आउट करने का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल जेसन बेहरेनडोर्फ (Jason Behrendorff) की गेंद पर सैम बिलिंग्स ने ऑन साइड पर शॉट खेला और तेजी से 2 रन लेने के लिए भागे, लेकिन गेंदबाज ने बिजली सी तेजी दिखाई और खुद गेंद को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े, गेंदबाज ने तेजी से गेंद को पकड़ा और विकेटकीपर की ओर थ्रो फेंक दिया.
यहां पर बल्लेबाज बिलिंग्स ने देखा कि गेंदबाज तेजी गेंद को पकड़कर फेंकने वाला है, ऐसे में उन्होंने एलेक्स रॉस को वापस क्रीज पर लौटने के लिए कहा. लेकिन तब तक गेंदबाज ने गेंद विकेटकीपर के पास भेज दिया था. यहां पर ‘कॉमेडी ऑफ एरर्स’ देखने को मिला.
Village.#BBL10pic.twitter.com/ndPZ3TgvHq
— The Googly (@officialgoogly) January 9, 2021
विकेटकीपर के पास थ्रो गलत तरीके से आई, जिसके बाद विकेटकीपर जोश इंगलिस ने तेजी से गेंद को पकड़़ने की कोशिश की और स्टंप देखे बिना ही गेंद को स्टंप पर मारी. यहां पर विकेटकीपर भाग्यशाली रहे कि गेंद स्टंप पर जाकर लगी और एलेक्स रॉस (Alex Ross) रन आउट हो गए.
बता दें कि स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) की टीम यह मैच 17 रन से जीतने में सफल रही.