आज के डिजिटल जमाने में लोगो ने जोक्स सुनाने बंद कर दिए हैं. हर कोई अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस और पोस्ट डालने में ही लगा रहता हैं. ऐसे में यदि आप कुछ पल हंसी के बिताना चाहते हैं तो आपको खुद इन्हें ऑनलाइन सर्च करना पड़ता हैं. ऐसे में आपका बहुत सारा समय भी वेस्ट होता हैं. आपकी ये मेहनत बचाने के लिए ही हम समय समय पर आपके लिए बेहतरीन जोक्स का कलेक्शन लाते रहते हैं. इस बार के हमारे ये चुटकुले भी बड़े मजेदार और फनी हैं. इन्हें पढ़ आपका दिल और दिमाग दोनों रिलेक्स हो जाएगा.
ज्योतिष:- तुम्हारी हस्तरेखा कहती है कि
तुम्हारें घर के नीचे बहुत धन है
किंतु ये तुम्हारें किसी उपयोग या काम नहीं आयेगा.
कल्लू:- बिलकुल सहीं कहा पंडितजी.
मेरे फ्लैट के ठीक नीचे बैंक हैं!
लड़की:- भैया ये ड्रेस वापिस कर लिजिये.. जो कल ले गयी थी
दुकानदार:- क्या हुआ बहन. कलर पसंद नहीं आया या प्रिंट ?
लड़की:- वो बात ये हैं कि इसे पहनकर
फ़ेसबुक और व्हॉट्सऐप स्टेटस पे फ़ोटो डाली थी..
एक भी लाइक नहीं आया!
प्रोफ़ेसर :- हाथ कंगन को आरसी क्या’ का मतलब समझाएं
पप्पू :- जो महिलाएं हाथ में कंगन पहन कर गाड़ी चलाती हैं,
पुलिस उनसे आर सी नहीं मांगती है
प्रोफेसर साहब ने सारी किताबों को आग लगा दी.
शर्मा जी मानसिक रोग विशेषज्ञ के पास पहुंचे
डाक्टर – “क्या समस्या है”
“हमारी कोई समस्या नहीं.” हम बादशाह अकबर हैं, बादशाह को कोई समस्या भला हो सकती है. समस्या तो हमारी बेगम जोधाबाई की है.
“उनकी क्या समस्या है?”
“वो समझती है कि वो मिसेज शर्मा है
एक दोस्त – और क्या चल रहा ह लाइफ में
दूसरा दोस्त -घषध्दब्रह्शवज्वबब्द ।
पहला दोस्त – कुछ समझ नहीं आ रहा?
दूसरा दोस्त – हां बस यही चल रहा है.
बीवी – मेरे पुराने कपड़े डोनेट करूँ क्या ?
पति – फेंक दे, क्या डोनेट करना..
बीवी – नहीं जी, दुनिया में बहुत-सी गरीब, भूखी-प्यासी औरते है, बिचारी कोई भी पहन लेगी…
पति – तेरे नाप के कपड़े जिसको आ जाये, वो भूखी-प्यासी थोड़ी न होगी… अब पति घर से फरार है