बिग बॉस 13 में झगड़ो और हंगामो के बीच कंटेस्ट्स की रोमांटिक केमिस्ट्री भी लोगो को खूब पसंद आ रही है। इन दिनों तो घर में असीम रियाज और एक्स कंटेस्ट्ं हिमांशी खुराना के बीच रोमांस देखा जा रहा है। दरअसल सो में हिमांशी आसीम को सपोर्ट करने आई हैं। उन्हें एक बार फिर घर में देख असीम की खुशी दोगुनी हो गई। यहां तक कि उन्होंने हिमांशी को सबके सामने प्रपोज़ भी कर दिया।
हालांकि असीम ने अपने दिल की बात तो कह दी लेकिन अबतक हिमांशी ने अपनी फिलिंग शेयर नहीं की है। वहीं हाल ही में शो से कुछ वीडियो सामने आए हैं जहां रश्मि के सामने हिमांशी आसीम के लिए अपनी फिलिंग का खुलासा किया है। यहां रश्मि उन्हें कहती हैं कि आसीम तुमसे बहुत प्यार करता है लेकिन तुम नहीं करती हो उतना। तब हिमांशी कहती हैं कि मुझे बहुत सारी चीजे पता चली हैं जिसपर मुझे क्लियरिटी चाहिए।
https://twitter.com/TheRealKhabri/status/1222975663377985539
इसके बाद रश्मि उन्हें कहती है कि तुम दोनो जैसे रहते हो वैसे बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड रहते हैं। ये दोस्ती नहीं है। तब हिमांशी कहती हैं कि जिस तरह से आसीम ने अपनी फिलिंग एक्सप्रेस की है वह बहुत फिल्मी लग रहा था। वह रश्मि को कहती हैं कि असीम के एक क्लोज फ्रेंड ने उन्हें सलाह दी थी कि असीम के सामने अपनी फिलिंग मत बताना।