यूपी में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) कब होंगे ? इस सवाल का जवाब लोग जानना चाहते हैं. इसी बीच पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि 15 फरवरी तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी करने का काम किया जाएगा जबकि मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक पंचायत चुनाव करा लिये जाएंगे.
पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मई तक जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लाक प्रमुखों की भी चुनावी प्रक्रिया पूरी करने का काम कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सूबे में कोई राजनीतिक दल सिंबल नहीं देगा, चाहे कांग्रेस हो या भाजपा या फिर कोई अन्य पार्टी…लेकिन पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को उतार सकती है.
भूपेंद्र सिंह ने आगे कहा कि 15 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दिया जाएगा जिसके बाद मार्च के अंत या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह में ग्राम पंचायत के चुनाव करवाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. मई में त्रिस्तरीय चुनाव सम्पन्न करा लिये जाएंगे. आबादी के हिसाब से आरक्षण का ध्यान पंचायत चुनाव में रखा जाएगा.
आगे उन्होंने कहा कि परिसीमन का कार्य पूरा किया जा चुका है. वार्डों के हिसाब से मतदाता सूची तैयार करने का काम किया जा रहा है. 20 जनवरी के बाद जिला पंचायत, ब्लाकों का आरक्षण जिले से तय कर लिया जाएगा.