शाहरुख खान की कजिन सिस्टर नूर जहां का निधन हो गया है. नूर जहां के छोटे भाई मंसूर ने इस खबर की पुष्टि की है.नूर कैंसर की मरीज थी और लंबे समय से इस बिमारी का शिकार थी. जियो न्यूज से बात करते हुए मंसूर ने कहा, ‘नूर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं. बता दें कि नूर शाहरुख खान की चचेरी बहन थीं. नूर जहां पाकिस्तान के पेशावर के Qissa ख्वानी बाजार के पास मोहल्ला शाह वली कताल इलाके में रहती थीं.’
जिओ न्यूज़ के अनुसार शाहरुख़ पिता ताज मोहम्मद खान और लतीफ़ फातिमा खान के साथ दो पेशावर जा चुकें हैं. नूर भी भारत आकर दो बार शाहरुख से मिल चुकीं हैं. बता दें, नूर ने 2018 के आम चुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया था लेकिन बाद में उसे वापिस ले लिया.