पिछले वर्ष जून महीने में भारत को आठवीं बार संयुक्त राष्ट्र (UNSC) की सुरक्षा परिषद का Non-Permanent मेम्बर चुना गया था, और अब नए साल की शुरुआत के साथ ही भारत को सुरक्षा परिषद में अस्थायी सीट मिल भी गयी है। भारत 2021 और 2022 में सुरक्षा परिषद का हिस्सा रहकर भारत के प्रमुख एजेंडों को आगे बढ़ा सकता है, जिनमें सबसे अहम है संयुक्त राष्ट्र में भारत के लिए एक Permanent सीट! बेशक भारत के पास कोई Permanent Seat नहीं है, लेकिन अपनी मौजूदा हैसियत के साथ भी भारत इन दो सालों में ऐसा काफी कुछ कर सकता है, जिससे चीन को काफी तकलीफ़ का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें कि सुरक्षा परिषद के कुल 15 देश हिस्सा होते हैं। इनमें से पाँच के पास Permanent Seat है, जबकि बाकी 10 देशों को चुनावों के माध्यम से 2 साल के लिए अस्थायी सीट दी जाती है। दो सालों के दौरान सभी देशों को बारी-बारी से एक महीने के लिए सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करने का मौका भी दिया जाता है, और यही वो समय होगा जहां भारत अपनी मर्ज़ी से अपनी सहूलियत के अनुसार अहम मुद्दों को UNSC में उठा सकेगा।
इस दौरान भारत दक्षिण-चीन सागर और Indo-Pacific में चीन की आक्रामकता, और UN में reforms करने जैसे मुद्दों को हवा दे सकता है। ये दोनों ही मुद्दे ऐसे हैं, जिन्हें उठाने में चीन और उसके साथी देश आनाकानी कर सकते हैं।