
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं, और इस बार भी मामला पर्यावरण से जुड़ा हुआ है. हाल ही में जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल के दौरान दिया को सबने सरेआम रोते देखा. अब वो मुंबई की एक बीच पर सफाई करती दिखीं, इसके लिए भी कुछ यूजर्स ने दिया को ट्रोल कर दिया.
दरअसल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिया ने मुंबई के बीच की सफाई की. लोगों को जागरुक करने के लिए दिया ने बीच पर पड़े कचरे को अपने हाथो से उठाकर इकट्ठा किया.
लेकिन दिया की इस नेक कोशिश को कुछ लोगों ने पसंद नहीं किया. देखिए इस वीडियो पर कैसे-कैसे ट्वीट आए हैं.
इससे पहले भी दिया का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो जलवायु के दिन-ब-दिन बिगड़ते हालातों को लेकर रोती दिखीं. तब भी लोगों ने उनको ओवर-एक्टिंग करने वाला कहा था.