देश में पहले से ही बेरोजगारों की कमी नहीं है। ऊपर से कोरोना की महामारी ने इसमें और इजाफा कर दिया है। अफसोस की बात तब हो जाती है, जब सरकार नौकरियां निकालती है और इन बेरोजगारों को वक्त पर उनकी जानकारी तक नहीं मिलती है। इसीलिए हम पूरी कोशिश करते हैं कि नई सरकारी भर्तियों से जुड़ी हर जरूरी जानकारी उन लोगों तक पहुंचाते रहें जिनके लिए ये सबसे जरूरी है।
अब इसी कड़ी में भारत सरकार की कंपनियों में नौकरी करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि भारत सरकार की कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएल) ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया हैं। उम्मीदवार फटाफट आवेदन करें।
पदों का विवरण : नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएल) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट के कई पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं।
योग्यता : नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएल) के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता स्नातक निर्धारित की गई हैं।
चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के द्वारा किया जायेगा।
आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई हैं। आयु में छूट की जानकारी के लिए आप नोटिस देखें।
वेतनमान : 23000-56500 रुपये प्रतिमाह।
आवेदन शुल्क : जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित हैं। जबकि और वर्ग के लोगों के लिए कोई शुल्क नहीं हैं।
आवेदन करने के लिए वेबसाइट : https://www.nationalfertilizers.com/
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 जनवरी 2021