मनुष्य बिना भोजन के नहीं रह सकता है!हमारे जीवन के लिए भोजन बहुत ही आवश्यक होता है! और हर व्यक्ति दो वक्त की रोटी के लिए न जाने कितनी सारी मेहनत भी करता है! जिससे वह अपना और अपने परिवार का जीवन यापन भी कर सके! दोस्तो बिना भोजन के हमारे जीवन की भी कल्पना नहीं की जा सकती है!आपको हम बता दे कि आज हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे है जिसे आपको खाना खाने से पहले जरुर ही करना चाहिए!
जी हाँ, जब कभी भी आप खाना खाने जा रहे हो तो सबसे पहले ईश्वर का नाम लेना बिलकुल भी न भूले! ईश्वर का नाम लेने से आपको अपने पास की वस्तुए सकारात्मक ही दिखाई पड़ेंगी और बहुत मन और प्रेम पूर्वक भोजन भी कर पायेंगे! और इस प्रकार शांत मन से किया हुआ भोजन हमारे शरीर को अधिक उर्जा प्रदान करता है!
भोजन के पहले किया गया यह काम आपके घर में हमेशा ही खुशहाली और सम्पन्नता भी लाएगा!और आपके घर में गरीबी नहीं आने देगा लेकिन दोस्तों आपको भी यह याद रखना चाहिए कि आपको भी अपने सामने परोसे गए भोजन की इज्जत जरुर करनी जहाँ पर भोजन कि इज्जत नहीं होती है वहां लक्ष्मी कभी भी निवास नहीं करती है!
कभी भी खाना खाने के बाद हाँथ थाली में नहीं धोना चाहिए इससे लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है!और अन्न का अपमान होता है! तो दोस्तों खाने के पहले इन सभी चीजो को जरुर याद रखना चाहिए!और खाना खाने से पहले इन बातो का विशेष धयान देना चाहिए जिससे आपको कभी भी अन्न की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े!