आज के डिजिटल जमाने में लोगो ने जोक्स सुनाने बंद कर दिए हैं. हर कोई अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस और पोस्ट डालने में ही लगा रहता हैं. ऐसे में यदि आप कुछ पल हंसी के बिताना चाहते हैं तो आपको खुद इन्हें ऑनलाइन सर्च करना पड़ता हैं. ऐसे में आपका बहुत सारा समय भी वेस्ट होता हैं. आपकी ये मेहनत बचाने के लिए ही हम समय समय पर आपके लिए बेहतरीन जोक्स का कलेक्शन लाते रहते हैं. इस बार के हमारे ये चुटकुले भी बड़े मजेदार और फनी हैं. इन्हें पढ़ आपका दिल और दिमाग दोनों रिलेक्स हो जाएगा.
एक वृद्ध सज्जन ने एक कम्पनी के दफ्तर में जाकर मैनेजर से कहा
“आपके दफ्तर में मेरा लड़का काम करता है,
क्या मैं उससे मिल सकता हूं?”
मैंनेजर ने उसे गौर से देखा और कहा
“खेद है कि आप देर से आये, आपका अंतिम संस्कार करने के
लिए छुट्टी लेकर अभी-अभी गया है”
आज सुबह के न्यूज़ पेपर में मुझे एक पेम्फलेट मिला.
जिसमे लिखा था- “क्या आप शराबी हैं?
तुरंत हमें काल करें हम आपकी मदद कर सकते हैं”
मेरी बीबी पीछे पड़ गयी की तुरंत काल करके बात करो
मैंने काल किया..
वो एक शराब दुकान का आफर था.
“दो बोतल के साथ एक बोतल फ्री”
मेरे तो खुशी के आंसू निकल गये.
सास- ये बर्तन कैसे तोड़े?
बहु- जी हमारी लड़ाई हो गयी थी
सास- अच्छा तो ये पलंग कैसे टूटा?
बहु- वो हमारा समझौता हो गया था
एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया.
वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी तो चूहे ने
बिल्ली से कहा कि मुझे यहां से निकालो
फिर चाहे मुझे खा लेना.
बिल्ली ने लात मारी और गिलास गिरा दिया.
चूहा निकल कर भगा और बिल में घुस गया
बिल्ली ने कहा- झूठे, धोखेबाज!
तुम तो कह रहे थे कि मुझे निकालो,
बेशक मुझे फिर खा लेना.
चूहा मुस्कुराया और बोला, “जान, नाराज मत होना
उस वक्त मैं शराब के नशे में था”