कोरोना वैक्सीनेशन पर स्वास्थ मंत्रालय ने खुशखबरी देते हुए मंगलवार को बताया कि कोरोना का टीकाकरण कार्यक्रम 10 दिनों के अंदर शुरू हो सकता है। माना जा रहा है कि 13-14 जनवरी से देश में टीकाकरण शुरू किया जा सकता है। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के 10 दिन बाद वैक्सीन रोलआउट हो सकती है।
कोरोना की दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनलर ऑफ इंडिया की मंजूरी 3 जनवरी को मिली थी। इस हिसाब से देखा जाए तो 13 या 14 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत हो सकती है।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है, ऐसे में अब 10 दिनों के अंदर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय देश के 5 राज्यों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन सफल रहा है।
पहले फेज में 30 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।