दिन भर का थका हारा इंसान जब शाम में घर लौटता है तो वो चाहता है कि कुछ देर ना केवल आराम करे बल्कि कुछ टाइम ऐसा काटे जिससे की वो खुश रह सके और साथ ही अपने परिवार वालों को भी खुश रख सके. इसी लिए हमेशा की तरह की आज फिर हम आपके लिए लेकर आए है कुछ मजेदार जोक्स, जिसे पढ़ने के बाद ना केवल आप खुश रहेंगे बल्कि इन जोक्स को पढ़कर आप अपने परिवार वालों को भी खुश रख सकते हैं क्योंकि जब आप खुश रहेंगे तभी तो आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो हंसने के लिए और खुश रहने के लिए हो जाइये तैयार, इन मजेदार जोक्स के साथ…
सलमा– सुन, मेरी फेसबुक आईडी बना दे… इरफ़ान– बना तो दूंगा, मगर तुझे चलानी आती है? सलमा- चलानी तो नहीं आती… इरफ़ान- चलानी नहीं आती तो फिर क्या करेगी… सलमा तो क्या हुआ– चला तुम लेना… मैं पीछे बैठ जाऊँगी… नोट– ऐसी गर्लफ्रेंड किस्मत वालों को ही मिलती है.
एक चोर अमीर आदमी के घर में चोरी करने गया !तिजोरी पर लिखा था तिजोरी को तोड़ने की जरूरत नहीं है , 452 नंबर प्रेस करके सामने वाला लाल बटन दबाओ! जैसे ही बटन दबा अलार्म बजा और पुलिस आ गयी ! जाते जाते चोर सेठ से बोला : आज मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया है.
शादी की पहली रात के बाद पति अपनी पत्नी से बोला- जानू कैसी रही रात, जानू मज़ा आया की नहीं?
पत्नी- तुमको आया, पति- बहुत मज़ा आया
पत्नी- अपना रिकॉर्ड है अभी तक कही से कोई शिकायत नहीं मिली
शादी की पहली रात पति और पत्नी में झगड़ा चल रहा था.
पति: भगवान तुमसे शादी करने से अच्छा तो मैं कुंवारा ही रहता.
पत्नी: काश! मैंने भी अपनी मां की बात सुनी होती तो आज यह दिन ना देखना पड़ता.
पति: ऐसा क्या कहती थी तुम्हारी मां?
पत्नी: कहती थी मत कर इस गधे से शादी वरना पछताएगी.
पति: हे भगवान! मैं आज तक उस औरत को बुरा समझता रहा जो मुझे बचाना चाहती थी.
फिलहाल पति अस्पताल में भर्ती है.