रट रट के परीक्षा देने वाले वाले नौजवान एग्जाम तो पास कर लेते है लेकिन असल असफलता तब तक नही मिलेगी जबतक ये युवा अपने अंदर दिमागी समझ से स्टडी करने का माद्दा नही जगायेंगे.आज का समय कम्पटीशन का है युवक और युवतियों को समझदार होना पड़ेगा ठीक वैसे ही जैसे हम पहेलिय बुझाते है.जैसाकि आप जानते है कि पहेलिया बुझाने में कितनी दिमागी एनर्जी खर्च होती है और वही जवाब दे पाता है जो सच में बुद्धिमान हो.ऐसी ही कई पहेलियाँ हमने नीचे दी है जिसका जवाब देने में अच्छे अच्छे के छक्के छूट जाते है.
सबाल :- औरत का वो रूप बताएं जिसे सब देखते हैं सिवाए उसके पति के ?
जबाब – औरत जब विधवा होती है तब दुनिया उसे देखती है लेकिन उसका पति उसे नही देखता है.
सबाल :- बताओ किसके जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं?
जबाब -महात्मा गांधीजी के जन्म दिवस को ही हम सब अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मनाते हैं।
सबाल :-बताओ कौन-सा पठार ‘एशिया का छत’ भी कहलाता है?
जबाब – पामीर के पठार एशिया का छत्त कहलाता है।
सबाल :- बताओ किस गवर्नर जनरल ने इनाम कमीशन की स्थापना की थी ?
जबाब -लॉर्ड डलहौजी ने।
सवाल- क्या करेंगी अगर किसा सुबह उठकर आपको अचानक पता लगे कि आप प्रेग्नेंट हैं?
जवाब- मैं काफी खुश होऊंगी और अपने पति के साथ इस खुशखबरी को शेयर करूंगी।
सवाल- कोई आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?
जवाब- वो रात में सोता है।
सवाल- अगर आठ लोग मिलकर एक दीवार 10 घंटे में बनाते हैं तो 4 लोग वही दीवार बनाने में कितना समय लेंगे?
जवाब- कोई समय नहीं लगेगा, वो दीवार पहले ही बन चुकी है।
सवाल- एक बिल्ली के तीन बच्चे थे जिनके नाम जनवरी, फरवरी और मई था. मां का नाम ‘क्या’ था।
जवाब- ‘क्या’ ही मां का नाम है।
सवाल- अगर आपके एक हाथ में 3 सेब और 4 संतरे हैं और दूसरे हाथ में 3 संतरे और 4 सेब हैं तो आप क्या लेना चाहेंगे?
जवाब- बड़े हाथ, ताकि सारे सेब-संतरे ले लूं।
सबाल :- बताओ श्रावणी मेला उतराखण्ड मे किस स्थान पर लगता है?
जबाब -जागेश्वर में श्रावणी मेला लगता है।
सबाल :- वह कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वह टूट जाती है ?
जबाब – खामोशी (Silence) ही एक ऐसी चीज़ है जिसका नाम लेते ही टूट जाती है।